Haryana Saksham Yojana 2022

हरियाणा सक्षम योजना 2022  : Haryana Saksham Yojana

Haryana Saksham Yojana

बेरोजगारी  की बढ़ती समस्या को देखते हुए देश भर में सरकारे बेरोजगारों के लिए विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाए चलती रही है जिससे नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा सक्षम योजना का सुभारम्भ 1 नवंबर 2016 को किया । इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकारी विभागों तथा कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें बेरोजगारी भत्ते के रूप में मानदेय प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

Saksham Yojana in Haryana: प्रत्येक पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार को उनके द्वारा किए गए 100 घंटे के काम के बदले उसकी योग्यता के आधार पर मानदेय दिया जायेगा। आज आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकारी दवारा संचालित सक्षम योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, जैसे कि हरियाणा सक्षम योजना क्या है?, इसके लाभ क्या – क्या है, इसका उद्देश्य क्या है , विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, तथा इसकी हानियाँ  क्या है।  आदि सभी बिंदु इस लेख में कवर किये गए है । तो दोस्तों यदि आप Saksham Yojana Haryana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

सक्षम योजना हरियाणा क्या है ? / What is Saksham Yojana

Saksham Yojana Kya Hai – इस योजना के तहत, राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी । हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी जिन्होंने चंडीगढ़ या हरियाणा के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / विश्वविद्यालय से बारहवीं,स्नातक या स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है तथा बेरोजगार है वो व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र बन सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में पात्रता के लिए कुछ और शर्ते भी है जैसे घर की कुल सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

वैसे तो इस योजना से पहले भी हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओ के भत्ता देती रही है लेकिन अब इस भत्ते में सेंटर गवर्नमेंट की सहायता से वृद्धि कर दी गई है। सक्षम योजना में मिलने वाला भत्ता तथा मानदेय समझने के लिए निचे दिया गया टेबल पढ़े।

सक्षम योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ? / Who Can Apply For Saksham Yojana :

Saksham Yojana Benefits


Saksham Yojana Qualification
Saksham Yojana Benefits


Saksham Yojana Salary
राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेयकेंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय
Saksham Yojana for 12th Pass900 रूपये6000 रूपये6900 रूपये 
Saksham Yojana for Graduate1500 रूपये6000 रूपये7500 रूपये 
Saksham Yojana for Post Graduate3000 रूपये6000 रूपये9000 रूपये 
 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए नौकरी मिलने पर लाभार्थी को 1 हर महीने  100 घंटे काम करना होता है ।  इच्छुक लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important KeyPoints of Sahsham Yojana

Name of SehemeSaksham Yuva Scheme
Launched byCM Haryana (Manohar Lal Khattar)
Launch Date01 November 2016
Application ModeOnline Mode
Saksham Yojana Last DateNo Last Date
Saksham Yojana WebsiteClick Here
Saksham Yojana LoginClick Here
Scheme TypeState Government

Saksham Yojana Haryana का मुख्य उद्देश्य :

हरियाणा राज्य के जो युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है या किसी कारण से जिन्हे कही नौकरी नहीं मिल पाती उन बेरोजगार युवाओ तथा  युवतियों को नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा आत्मनिर्भर बनाना |इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।  ताकि बेरोजगार युवाओ को भी सशक्त बनाया जा सके |

Saksham Yojana Haryana की मुख्य विशेषताएं : 

  • शिक्षित युवाओ को विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में काम करने का अवसर मिलेगा।
  • बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  • बेरोजगार युवा आत्म निर्भर मानेंगे।

Saksham Yojana Haryana Important Documents / महत्वपूर्ण दस्तावेज :

Haryana Saksham Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया / Saksham Yojana Form Apply:

  • सर्व प्रथम शक्षम पोर्टल पर रजिस्टर करने से पहले आपके पास उपर्युक्त सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ।
  • उसके बाद Haryana Saksham Yojana पोर्टल ओपन कर लीजिये।
  • फिर मेनू बार में Log In पर क्लिक करके Saksham Yuva पर क्लिक करे।
  • उसके बाद SignUp/Register पर क्लिक करें।
  • तथा उसके बाद अपनी योग्यता सेलेक्ट करके Go to Register पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद दिए गए सभी Options को सावधानी से भर लें। तथा अपना रजिस्ट्रेशन पोर्सेस पूरा कर लें।
  • Saksham Yonaja Form भरने की कम्पलीट जानकारी आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते है। / How to fill saksham yojana form. वीडियो नहीं चल रहा तो यहाँ क्लिक करें 

How to Apply Saksham Yojana Video

फॉर्म कम्पलीट करने के बाद सहायक दस्तावेजों के साथ इस आवेदन पत्र को अपने क्षेत्र के संबंधित रोजगार एक्सचेंज में जमा करें। एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, आप इस योजना के लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

नोट : फॉर्म अप्लाई करते टाइम आपने ये बात विशेष रूप से ध्यान रखनी है कि फॉर्म को कोई भी गलती ना हो।  क्योकि इसमें गलती को ठीक करने का कोई भी तरीका नहीं है।  अगर आपसे गलती हो गई तो आपको पूरा फॉर्म रिजेक्ट करके दोबारा से एप्लीकेशन को डिलीट करके दोबारा फॉर्म अप्लाई करना होगा।  इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको केवल 3 चांस दिए जायेंगे।  अगर आप 3 बार में सही फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए तो फिर आपको फॉर्म अप्लाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

Saksham Yojana age Limits:

  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल 3 वर्ष के लिए है।  अधिकतम आयु 35 वर्ष है इनमे से कोई भी कंडीशन पहले हो सकती है।

Saksham Yojana term and conditions / Haryana Saksham Yojana में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई होने के बाद कैसे क्या करे :

  • पहले फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करे।
  • एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में जमा करवाए।
  • रेगुलर अपनी ईमेल तथा मैसेज बॉक्स चेक करते रहे।  आपकी फाइल अप्रूवल या डिसएप्रूवल का मैसेज आएगा।
  • अगर फाइल अप्रूवल हो जाये तो ठीक है नहीं तो फाइल को दोबारा ठीक करवाके दोबारा जमा करवाए।
  • फाइनली एक बार फाइल अप्रूवल होने के बाद अपनी प्रोफाइल में लोग इन आई डी० तथा पासवर्ड से लोग इन करके चेक करे की काम आल्लोट हुआ या नहीं।
  • काम अलॉट होते ही आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में जाकर अपना मानद पत्र लाना होगा।
  • सम्बंधित विभाग में समय रहते मानद पत्र जमा करवाना होगा।  अगर आपने ये काम नहीं किया तो आपको तुरंत एक साल के लिए बैन कर दिया जाता है।
  • सम्बंधित विभाग में आपने 100 घंटे काम करना होगा तथा पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी हज़ारी लगानी होगी। विभाग अधिकारी आपकी हज़ारी को अप्रूवल करते है। जितने घंटे भी आपने काम किया है
  • उसके बाद एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज वाले आपके द्वारा किये गए उस काम के आधार पर आपकी सैलरी बना कर आपके अकाउंट में डालते है।
  • यही प्रोसेस पूरे 3 वर्ष तक चलता है।

Saksham Yojana Check Status:

आप अपनी प्रोफाइल में Log In करके अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है। यदि आपकी प्रोफाइल सही है तो आपको सभी कॉलम में ओके दिखाई देगा।  यदि कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको Incorrect लिखा दिखाई देगा।  प्रोफाइल incorrect होने पर आपको दोबारा फॉर्म अप्लाई करना पड़ता। है 

Saksham Yojana First Appeal / बैन होने या ऑब्जेक्शन लगने पर क्या करे। 

अगर किसी कारण से आपको बैन कर दिया गया है या आपकी प्रोफाइल पर ऑब्जेक्शन लगा दिया गया है तो आपको फर्स्ट अपील का ऑप्शन भी दिया जाता है।

फर्स्ट अपील / First Appeal करने का प्रोसेस आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते है। वीडियो नहीं चल रहा तो यहाँ क्लिक करें 

Important Links for Saksham Yojna Haryana
Saksham Yuva Notification Click Here
Saksham Yuva Attandance SheetClick Here
Employment Exchange PortalClick Here
Official website (Saksham Portal)Click Here
Saksham Yojana HelplineClick Here
 

दोस्तों वैसे तो मै किसी भी योजना की बुराई नहीं करना चाहते लेकिन सभी योजनाओ में कुछ सही तो कुछ गलत पॉइंट्स भी होते है जिनका एक उम्मीदवार को पहले पता हो तो बहुत अच्छी बात है इसी कारण आपके सामने कुछ सावधानियाँ भी रख रहा हूँ। ताकि आप अपने कैरियर से सम्बंधित कुछ सही निर्णय ले सके।

Haryana Saksham Yojana में सावधानियाँ क्या रखें :-

  • काम मिलने की कोई गारंटी नहीं है।
  • पुरे महीने में 100 घंटे काम करने का कोई समय निर्धारित नहीं है कि किस समय काम करना होता है।
  • जिस विभाग में काम के लिए भेजा जाता है वहाँ पर उससे कुछ भी काम दिया जा सकता है। और अगर विभाग के जिस अधिकारी के अंडर में काम करना होता है कहे अनुसार काम नहीं किया तो उम्मीदवार की हाज़िरी नहीं लगाई जाती। उम्मीद्वार की कही कोई शिकायते नहीं सुनता।
  • योजना में केवल 3 वर्ष की अवधि ले लिए काम मिल सकता है या फिर जब तक उम्मीदवार की उम्र 35 से कम है तब तक ही काम मिल सकता है।
  • हर 3 महीने में या 6 महीने में उम्मीदवार का विभाग बदल दिया जाता है।  जिससे वो किसी भी काम को सही से सीख नहीं पाता जिस कारण उसके महत्व 3 वर्ष कुछ पैसो के लिए बर्बाद हो जाते है क्योकि इस 3 वर्षो का उसको कोई एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी नहीं दिया जाता। 3 वर्ष बाद उम्मीद्वार को निकल दिया जाता है उसके बाद उम्मीद्वार को ये जरूर महसूस होता है की ‘धोबी का……… घर का न घाट का ‘
  • Saksham Yojana Latest News के लिए आप इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top