Pan Card Apply online

 Pan Card

Indian Pan Card:

पैन कार्ड एक प्लास्टिक से बना हुआ कार्ड होता है।  जिस पर 10 अंक का एक नंबर दिया होता होता है।  इस नंबर को पैन नंबर कहा जाता है। PAN की फुल फॉर्म होती है Parmanent Account Number  यह आपको प्लास्टिक कार्ड में या pvc कार्ड में फिजिकल मोड में मिलता है।  जबकि पीडीऍफ़ फॉर्मेट में भी आपको आपकी ईमेल पर मिल जाता है। 

फिजिकल तथा डिजिटल मोड़ में बने हुए दोनों तरह के कार्ड सामान रूप से वैलिड होते है।  पैन कार्ड आपको इनकमटैक्स डिपार्टमेंट दवारा अलॉट किया जाता है।  यह एक फ्री में मिलने वाली सुविधा है किसका कोई भी भारतीय नागरिक लाभ उठा सकता है।  फ्री में पैन अलॉटमेंट के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की Instant epan service का इस्तेमाल करना होगा।

Instant Pan Card बनाने का तरीका। 

1 . जो अपना Instant Pan Card बनाना चाहता है उसको पहले कोई पैन कार्ड अलॉट नहीं होना चाहिए।
2. एक वैलिड मोबाइल  नंबर आपके पास होना चाहिए जो आधार से लिंक होना चाहिए।
3. कैंडिडेट माइनर नहीं होना चाहिए।

अगर कोई कैंडिडेट ये अहर्ताएं पूरी करता है तो वो अपना इंस्टेंट पैन कार्ड बना सकता है।  इसके लिए Official Website को विजिट कर सकता है निचे दिए गए पेज पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

User Manual for Free Instant pan CardClick Here
Instant Pan Card Hindi VideoClick Here

Use of Pan Card / पैन कार्ड किस काम आता है।

  • इनकम टैक्स भरने के काम आता है।
  • बैंक में खाता खोलने के काम आता है।
  • Demat अकाउंट ओपन करने के काम आता है।
  • 50000 से ज्यादा रूपये बैंक में जमा करवाने में काम आता है।
  • प्रॉपर्टी खरीद बेच करने में काम आता है।
  • फ़ोन / लैंडलाइन कनेशन में काम आ सकता है।
  • पैन कार्ड आपका एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है।  जिससे आपके दवारा की  सभी बड़ी बड़ी transaction को ट्रैक किया जाता है।  तथा उनका रिकॉर्ड रखने के काम आता है। पैन कार्ड सभी के लिए अति महत्वपूर्ण है लेकिन फिर भी पैन कार्ड आपकी नागरिकता को साबित नहीं करता है।

Pan Card Structure :

  • पैन नंबर के पहले 3 अक्षर अल्फाबेट्स की sequience होती है।
    • चौथा अक्षर होल्डर का टाइप के लिए होता है।
    • पांचवा अक्षर Sur Name का पहला लेटर होता है।

    pan card apply online

जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरुरी नहीं वैसे ही पैन कार्ड बनवाना सभी के लिए ऑप्शनल है।  लेकिन अगर आप बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड बनवाना ही होगा। अगर इंडियन है और पैन कार्ड बनवाने है तो आपको फॉर्म 49A  भरना होगा।

Pan Card Online Apply / पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे

पैन कार्ड बनवाने के लिए आप पैन एजेंसी में जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है, या फिर डायरेक्ट Website पर जाकर भी अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है।  Pan Card बनाते टाइम आपके पास दो Options आएंगे  पैन कार्ड 2 अलग – अलग तरीको से बनाया या बनवाया जा सकता है।

  1. e pan Card | डिजिटल पैन कार्ड :
  2. Physical Pan Card | फिजिकल पैन कार्ड : 

पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान, सस्ता और तेज तरीका आप हमारी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए वीडियो को देखे।

Fee Structure for different types of Pan Cards

pan card apply online

E Pan Card : इस पैन कार्ड में आपको आपकी ईमेल पर पैन कार्ड सेंड कर दिया जायेगा फिजिकल रूप से आपके पास कोई पैन कार्ड नहीं आएगा।

Physical Pan Card : इस तरह से पैन कार्ड अप्लाई करें पर आपको ईमेल पर pdf तो मिलता ही है।  साथ ही आपको फिजिकल पैन कार्ड भी मिलता है।

Documents for Pan Card: 
1. Proof of Identity.
2. Proof of Address.
3. Proof of Date of Birth.
4. दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
अगर शॉर्टकट में समझाया जाये तो निम्न दस्तावेज काफी है।

Documents for physical Mode: 1. Adhar card Copy  2. Two Passport Size Photos.

Documents for Digital Mode Adhar number Registered with Your Mobile Number

इस वीडियो में डिजिटल और फिजिकल दोनों मोड में पैन कार्ड बनाने की पूर्ण विधि आपको सिखाई गई इस वीडियो में सीएससी से और यूटीआई से फिजिकल पैन कार्ड बनाने की पूर्ण विधि को विस्तारपूर्वक समझाया गया है अगर आपके पास सीएससी नहीं है तो आप बिना सीएससी के भी एनएसडीएल और यूटीआई दोनों की सर्विसेज को यूज करके अपना पैन कार्ड बना सकते हैं यूटीआई में फिजिकल तथा e-pan कार्ड दोनों ही सीएससी तथा बिना सीएससी के बनाए जा सकते हैं फार्म भरने का तरीका सभी में एक जैसा होता है लगभग लेकिन फीस में थोड़ा-थोड़ा डिफरेंस मिलता है |

पैन कार्ड बनाने के लिए दो कंपनी है |

1. NSDL / एनएसडीएल। 

2. UTI / यूटीआई इन वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। 

NSDL  तथा UTI इन दोनों कंपनियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड बनाने की परमिशन दी हुई है।  पैन कार्ड को बनाने से लेकर उसको manage, collecting, Handling, Verify करने तक का काम यही करती है।  ये दोनों कम्पनिया एप्लिकेंट का डाटा चेक करती है तथा उसको वेरीफाई करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भेजती है , तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वर से इन कम्पनीज को एप्लिकेंट का पैन नंबर मिलता है। तथा फिर ये कम्पनीज उस पैन नंबर को एप्लिकेंट को आगे दे देती है।

पैन कार्ड से सम्बंधित सभी तरह का डाटा UTI तथा NSDL की वेबसाइट से लिए जा सकता है।  तथा पैन कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की सर्विसेज इन वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Pan Card apply Online without CSC

अगर आप e-pan कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसमें अगर आपके पास csc नहीं है तो आप NSDL से अप्लाई कर सकते हैं वैसे NSDL की सर्विस भी बहुत अच्छी है | पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए वीडियो ट्यूटोरियल नीचे दिया गया है इस वीडियो को देखकर आप सीख सकते हैं कि कैसे आप सीएससी के माध्यम से और बिना सीएससी के दोनों ही तरीकों से पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं

यदि आप NSDL से e Pan Card बनाना चाहते हैं तो आपको ही पैन कार्ड कुछ ही घंटों के अंदर आपको डिलीवर कर दिया जाता है आपकी मेल आईडी पर उसके लिए जो प्रोसेस वीडियो है वह भी नीचे दिया गया है इस वीडियो को देखकर आप सीख सकते हैं कि कैसे आप NSDL से e-pan Card बना सकते हैं वह भी कुछ ही घंटों के अंदर अगर आप ही पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कंपनी में भेजने की आवश्यकता नहीं होती है इस पैन कार्ड को आप ओन्ली ई वेरीफाई करके और इसका पीडीएफ अपनी ईमेल पर रिसीव कर सकते हैं

NSDL Pan Card Services

Link Aadhar to Pan

Click Here

Pan Card Apply Online (Paper Less)

Click Here

All Type Pan Card Apply Online

Click Here

Pan Card Download

Click Here

NSDL Pan Card Status 

Click Here

Require Documents

Click Here

Reprint Request Pan Card

Click Here

Paperless Address Update

Click Here

NSDL Official Website

Click Here

 

UTI Pan Card Services

PAN Card for Indian Citizen/NRI

 Click Here

PAN Card for Foreign Citizen

 Click Here

Change/Correction in PAN Card

 Click Here

UTI Pan Card Download

 Click Here

Reprint PAN Card

 Click Here

address update in PAN database through eKYC mode

 Click Here

UTI Pan Card Status

 Click Here

FAQ & Instructions 

Click Here

Check Aadhar Pan Linking Status

Click Here

UTI Pan Apply Online(Video)

Click Here

UTI Official website

Click Here

आधार में फ़ोन नंबर ऐड है तो करे डिजिटल वेरीफाई :

अगर आधार कार्ड में फ़ोन नंबर ऐड है तो आप अपना पैन कार्ड डिजिटल वेरीफाई कर सकते है इससे आपके पैसे कम लगेंगे। तथा फाइल जल्दी वेरीफाई होगी तथा आपका पैन कार्ड जल्दी बन कर आपके पास आएगा।   

Pan Card Apply by CSC

तो दोस्तों अगर आप सीएससी यूजर है तो आपको मैं सलाह दूंगा कि आपको यूटीआई से अप्लाई करना चाहिए इसमें आप डिजिटल और फिजिकल मोड़ दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं  वैसे एनएसडीएल की भी सर्विस अच्छी है लेकिन अगर आप सीएससी यूजर है तो सीएससी के लिए यूटीआई prafabrable option है। 

आधार में फ़ोन नंबर ऐड नहीं है तो क्या करे।

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत है अगर आधार कार्ड में आप की डेट ऑफ बर्थ कंप्लीट है मतलब दिन महीना साल तीनों चीज है उसमें कंप्लीट लिखी हुई है तो आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कर सकते हैं अगर आप ईकेवाईसी करके अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का ऐड होना जरूरी है. 

और यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर ऐड नहीं है तो उस कंडीशन में आपको फिजिकल मोड में पैन कार्ड अप्लाई करना होगा और डाक्यूमेंट्स भी सेंड करने होंगे अगर आप फिजिकल मोड में पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो आपको आप के फार्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी और उस पर दो फोटो लगाने होंगे और साथ में फार्म पर सिग्नेचर भी करने होंगे।  फॉर्म भरने का प्रोसेस ऊपर दिए गए वीडियो में आपको मिल जायेगा। 

Minor Pan Card Apply Online / माइनर का पैन कार्ड कैसे बनाये 

अगर आप माइनर का पेन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस है वह बिल्कुल सेम है लेकिन जब आप माइनर का पैन कार्ड बनाते हैं तो उस बच्चे का फोटो और सिग्नेचर पैन कार्ड पर नहीं आता जब उसकी उम्र 18 साल हो जाती है उसके बाद उसका आपने फोटो और सिग्नेचर अपडेट कराना होगा पैन कार्ड तो उसको अलॉट हो जाता है लेकिन बिना फोटो और पैन कार्ड पर उसके पेरेंट्स के सिग्नेचर होते हैं | 

Pan Card Correction पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करे. 

यदि आप अपने पैन कार्ड में सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैन करेक्शन का फार्म भरना होगा पैन कार्ड में करेक्शन फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ बातों का ज्ञान होना जरूरी है करेक्शन कराने के लिए आप के आधार कार्ड में आपका नाम बिल्कुल सही होना चाहिए आप की डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल सही होनी चाहिए और आपका जेंडर सही होना चाहिए अगर यह तीन चीजें आप के आधार कार्ड में सही हैं और पैन कार्ड में गलत है तो आप करेक्शन कर सकते हैं

और यदि पैन कार्ड मैं आपके पिता का नाम गलत हो गया है तो उसके लिए आपको एक ऐसा प्रूफ अलग से देना होगा जिसमें आपके पिता का नाम सही लिखा गया हो और यदि आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो उस कंडीशन में आपको किसी गजेटेड ऑफिसर से एक लेटर बनवाना होगा जिस पर वह पूरी सही जानकारी लिखकर अपनी मोहर व साइन लगाकर आपको देगा तथा उस गजेटेड ऑफिसर की आई डी बी फार्म (Annexure A) के साथ आपको करेक्शन फॉर्म में अपलोड करनी होगी तभी जाकर आपकी करेक्शन हो पाएगी | 

अनपढ़ का पैन कार्ड कैसे बनाये।

जो पढ़ा लिखा होता है वो तो अपने फॉर्म पर सिग्नेचर कर सकता है लेकिन जो व्यक्ति अनपढ़ है वो अपने एप्लीकेशन फॉर्म पर सिग्नेचर नहीं कर सकता है।  तो अनपढ़ व्यक्ति का अंगूठा लगवाना होगा।  और फिर उसके बाद उस अंगूठे को किसी प्रथम श्रेणी के अधिकारी से अटेस्ट करवाना होगा।  अटेस्टेड फॉर्म को आप सबमिट करेंगे तो किसी भी अनपढ़ व्यक्ति का पैन कार्ड बन सकता है।  बाकि सभी प्रोसेस बिलकुल वही रहेगी जैसे अन्य पैन कार्ड में होती है।  इसके लिए सबसे प्रथम विडिओ में पूरी गाइड लाइन दी गई है।  ये वीडियो आप देख  सकते है।

Download e Pan Card / Pan Card Re – Print

यदि आप का पैन कार्ड खो गया है या फिर आपने ही पैन कार्ड बनाया है तो कई बार ऐसा होता है की जो कंपनी है वह आपको आपका पैन कार्ड आपकी मेल पर डिलीवर नहीं कर पाती है उस कंडीशन में आपको खुद अपना पैन कार्ड सर्च करके उसका पीडीएफ मंगाना होता है तो पीडीएफ को मंगाने के लिए आपको NSDL या UTI की साइट पर जाकर अपने पैन कार्ड को सर्च करना होगा तथा उसके लिए आपके पास आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या फिर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना अति आवश्यक है क्योंकि जब आप अपना पैन कार्ड निकालेंगे उस समय पर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दोनों पर एक ओटीपी जाएगा और वह ओटीपी आप को वेरीफाई कराना होगा तभी आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए NSDL तथा UTI दोनों की लिंक ऊपर दिया गया है।  

Pan Card Aadhar Card Link

यदि आपने अब तक अपने आधार कार्ड को और पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया है तो इस कंडीशन में आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है पहले पैन कार्ड बिना आधार कार्ड के ही बना दिए जाते थे तथा उनमें कैंडिडेट के आधार कार्ड डाटा अपडेट नहीं है उस पैन कार्ड के डाटा को अपडेट कराने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल चलाया जिसके अंदर आप अपने पुराने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं।  इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है  यदि आपने निर्धारित तिधि तक अपना पैनकार्ड आधार से लिंक नहीं करवाया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा।  इसको पुनः चालू करने के लिए आपको पैनल्टी लग सकती है। 

As per provisions of Section 272B of the Income Tax Act., 1961, a penalty of ₹ 10,000 can be levied on possession of more than one PAN.

3 thoughts on “Pan Card Apply online”

  1. Pingback: Voter ID Card Apply, Correction, Re-Print, Search, Correction - VACANCY CONNECT

  2. Pingback: canadian government approved pharmacies

  3. Pingback: Cyber cafe kaise start kare -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top