हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

 हरियाणा सरकार द्वारा एक और नए निगम का गठन किया गया है।  जिसका नाम है Hayana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) इस पोस्ट में आपको निगम की कार्यशैली, उद्देश्य, विशेषताएं व लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, तथा योग्यता की पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

जो भर्तियां पहले कान्ट्रैक्ट/ DC रेट / आउटसोर्सिंग के माध्यम की जाती थी, उन भर्तियों में होने वाले भर्ष्टाचार को ख़तम करने के लिए व जरुरतमंदो तथा कुशल युवाओ को आगे लाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN Portal) के गठन के गठन किया गया है।  यह निगम आने वाली भर्तियों में उम्मीदवारों को कई आधारों पर अलग अलग नंबर देगा जिसके आधार पर एक कुशल व जरुरत मंद युवा को आगे आने का अवसर मिलेगा।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam

जैसे की हम सभी जानते हैं कि सरकार राज्य के निवासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाए लेकर आती रहती है । और उन कदमों में से एक हरियाणा कौशल विकास निगम का शुभारंभ है, एक महत्व पूर्ण कदम है , जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉन्च किया है ।  पहले निगम के पदों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से आवेदन करना होता था। लेकिन अब HKRN पोर्टल के माध्यम से ये भर्तियाँ की जाएंगी। हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को राज्य में आधिकारिक तौर पर 1 नवंबर, 2021 से लॉन्च कर दिया गया है।
अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस नई प्रणाली के माध्यम से नियुक्तियां पाने वालो को ईपीएफ और ईएसआई जैसे लाभ प्रदान किए जाएंगे। पता चला है कि इस प्रक्रिया से अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण रुकेगा। तथा यह निगम राज्य में लाभार्थियों और पात्र उम्मीदवारों के लिए पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका  निभाएगा।
 

Haryana Kaushal Rozgar Nigam से जुड़े मुख्य तथ्य

Name of Scheme

Haryana Kaushal Rozgar Nigam

Launched ByCM Manohar Lal Khattar
Launch Date01/11/2021
Application ModeOnline
Scheme TypeState Government
StateHaryana
BeneficiaryCitizen of Haryana
WebsiteClick Here

Haryana Kaushal Rozgar Nigam का उद्देश्य 

  • निगम योग्य उम्मीदवारों के लिए पारदर्शी और पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित करेगा।
  • इससे राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • अनुबंधन के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण को रोकना।
  • इस प्रणाली में काम करने वालो को इपीएफ एवं ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करना ।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam की विशेषताएं 

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने Haryana Kaushal Rojgar Nigam का गठन किया तथा 1 नवंबर 2021 को पोर्टल भी लांच किया ।
  • आउटसोर्सिंग नीतियों के अंतर्गत की जाने वाली भर्तियां अब इस निगम के द्वारा ऑनलाइन की जाएगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सभी युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • निगम द्वारा भर्ती किये गए उम्मीदवारों को इपीएफ, ईएसआई आदि सुविधाएं भी प्रदान की जाएँगी।
  • निगम उम्मीदवारों को पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
  • यह पोर्टल राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • पात्र युवाओं के रोजगार के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे.
  • बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • राज्य में मौजूद सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी इस पोर्टल ऑनलाइन किये जायेंगे ।
  • नौकरियों मे ठेकेदारी प्रथा खत्म हो जाएगी व भ्रष्टाचार मे भी कमी आएगी

Haryana Kaushal Rozgar Nigam में नौकरी के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Haryana Kaushal Rozgar Nigam में  रजिस्ट्रेशन या आवेदन की प्रक्रिया 

HKRN
  • मित्रो अभी हरियाणा कौशल रोजगार निगम का पोर्टल तो लॉन्च हो चूका है लेकिन इस पोर्टल आवेदन सभी के लिए अभी नहीं मांगे गए है।  इसके लिए आप समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहे।  वेबसाइट की लिंक निचे दिया गया है। या आप हमारी इस पोस्ट को दोबारा चेक कर सकते है।  जैसे ही लिंक सभी के लिए अवेलेबल होगा आपको सूचित कर दिया जायेगा। 
  • आवेदन अलग अलग चरणों में मांगे जायेंगे।  प्रथम चरण में उनके आवेदन मांगे गए है जिन्होंने हरियाणा के किसी भी सरकारी विभाग, निगम , बोर्ड, विश्वविद्यालय, या अन्य सरकारी संसथान आदि में पाहे अनुबंध आधार पर कार्य किया था परन्तु आज कार्यरत  नहीं है।    
  • इसमें सम्बंधित विभाग से अनुभव प्रमाण पत्र होने अति आवश्यक है।  
  • अभी केवल उनका रजिस्ट्रेशन शुरू है जिन्होंने किसी विभाग में पहले ही काम किया है।  मतलब जिनके पास एक्सपीरियंस है उनकी आवेदन प्रक्रिया निचे दी गई है
  • सबसे पहले HKRN पोर्टल पर जाये, उसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे।
  •  फिर आपसे पूछा जायेगा की आपने पहले काम किया है या नहीं YES बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपकी फॅमिली आई डी मांगेगा।  उसे फॅमिली आई डी देकर आप आगे फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
  • और यदि आपने No पर क्लिक किया  तो आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा जिस पर OTP आएगा। फिर फॅमिली आई डी डाले तथा उसके बाद आप फॉर्म अप्लाई कर सकते है। 
 

Haryana Kaushal Rozgar Nigam District Zone

CategoryName of District
Category IGurugram, Faridabad, Panchkula, Sonipat
Category IIPanipat, Jhajjar, Palwal, Karnal, Ambala, Hisar, Rohtak, Rewari, Kurukshetra, Kaithal, Yamunanagar, Bhiwan & Jind
Category IIIMahendergarh, Fatehabad, Sirsa, Nuh and Charkhi Dadri

HKRN Salary Details

Distt. CategoryLevel ILevel IILevel IIILevel IV
I17520205902120022420
II15450185101912020350
III14330173901800019230

Haryana Kaushal Rojgar Nigam योग्यता / आयु सीमा 

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 56 वर्ष
अलग अलग आयु ग्रुप्स  को अलग अलग वरीयताएं दी जाएँगी।
 

HKRN आयु के अनुसार वरीयता 

PreferanceAge Between
First Preferance30 – 36 Years
Second Preferance36 – 42 Years
Third Preferance24 – 30 Years
Forth Preferance18 – 24 Years

आयु के अलावा आवेदक की आर्थिक हालात के आधार पर भी उसको नंबर दिए जायेंगे।

केटेगरीअंक
पारिवारिक आय 80000 से कम होने पर40
पारिवारिक आय 2,00,000 से कम होने पर30
पारिवारिक आय 3,00,000 से कम होने पर20
पारिवारिक आय 4,00,000 से कम होने पर10
प्रोफेशनल कोर्स आदि20
CET स्कोर Weightage10
Widow / Orphan5
होम डिस्ट्रिक्ट5

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Department Login

डिपार्टमेंट लॉगिन पर क्लिक करके डिपार्टमेंट लोग इन किया जा सकता है।  इसके लिए सभी विभागों को User Name एंड Password दे दिया गया है। या फिर दे दिया जायेगा।
 
Haryana Kaushal Rojgar Nigam
 

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Candidate log in

मेनू बार में कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करके कोई भी कैंडिडेट इसमें लॉगिन कर सकता है।  लॉगिन पर क्लिक करने के बाद इसमें मोबाइल नंबर मांगता है तथा कैप्चा कोड भर कर कैंडिडेट लॉगिन कर पाएंगे।
 
Haryana Kaushal Rojgar Nigam candidate log in
 
इसके अलावा इस पोर्टल को विभिन्न अन्य विभागों के पोर्टल के साथ भी जोड़ा गया है जहा से कोई अभ्यर्थी कई तरह की महत्तव पूर्ण जानकारी ले सकता है। जैसे :- 

Career Information करियर के बारे में जानकारी :- 

Skill Development के बारे में जानकारी :-  

CET (Common Eligibility Test for Group C & D)के बारे में जानकारी :-

Job Fairs (Employment Exchange ) के बारे में जानकारी :-

Saksham Yuva / सक्षम युवा के बारे में जानकारी :-

सक्षम युवा पोर्टल पर आपको सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों तरह की जॉब्स की अपडेट मिल जाते है।  सक्षम युवा पोर्टल पर आपको मेनू बार में Job Opportunity पर क्लिक करना होगा जिससे आपके सामने सरकारी तथा प्राइवेट जॉब दोनों तरह के ऑप्शन आ जाते है।  
 
saksham yuva
 

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Helpline Number / हेल्प लाइन नंबर

मेनू बार्ड में Contact Us पर क्लिक करके विभाग का संपर्क मिल जायेगा।  तथा किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आप विभाग की ईमेल पर मेल कर सकते है।  एड्रेस तथा ईमेल निचे दिए गए है ।   
  • Address- Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited, Skill Development and Industrial Training Department, Haryana, Kaushal Bhawan, Sector 3, Panchkula
  • Email ID hkrn.gov@gmail.com

HKRN Recruitment 2022 (Deputation and Contract Basis Offline & Online Form)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली भर्तियां 2023 

Start Date of Application: 07/09/2023

Last Date of Application: 18/09/2023

Post NameQulificationApply Online

HKRN Driver, Conductor, Helper Recruitment 2024

involved in the 2018 Haryana Roadways strikeClick Here
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Conclusion / निष्कर्ष  :

निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है की हरियाणा सरकार वंचित युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। जो पहले सिर्फ सिफारिश के आधार पर मिलती थी। अब उसमे पारदर्शिता लाने का प्रयास लिया जा रहा है।  ये बात अलग है की सरकार अपने इस उद्देश्य में किस हद तक कामयाब हो पाती है।  बाकि बेरोजगार युवाओ के लिए तो खुशखबरी ही है, की सरकार नए नए काम करके पढ़े – लिखे बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है।  तथा उन्हें अति गरीब की केटेगरी से बहार निकालने की कोशिश कर रही है।
 

Important Links for HKRN 

Registration Click Here
Candidate Log inClick Here
Department Log inClick Here
How to Register PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our TelegramClick Here
हरियाणा कौशल रोजगार निगम
 

2 thoughts on “हरियाणा कौशल रोजगार निगम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top