Haryana Cheerag Scheme 2022

Haryana Cheerag Scheme 2022
Post Name: Haryana Cheerag Scheme 2022
Post Update: 01/07/2022
Total Seats: According to Schools

Quick Overview:– Department of School Education Haryana चिराग स्कीम की शुरुवात की है। पहले गरीब बच्चो को फ्री में शिक्षा प्रदान करने के लिए 134A के तहत एडमिशन करवाया जाता था। लेकिन अब उस स्कीम को बंद कर दिया गया है। तथा कक्षा 2 से 12 तक के गरीब बच्चो के एडमिशन के लिए चिराग स्कीम की शुरुवात की गई है। तथा कक्षा 1 में RTE के तहत एडमिशन करवाने का प्रावधान है। 

Department of School Education Haryana 
Cheerag Scheme Haryana 2022
Short Notification
Important Dates:
Application Open: 01/07/2022 
Last Date: 08/07/2022 up to 02:00 PM
Lottery Draw: 11/07/2011
Admission: 12 – 21 July 2022
Fee Charges:
No Application Fee for any student.
Important Documents For Cheerag Scheme
Important Key Points of Cheerag Yojana
  • आर्थिक रूप से गरीब विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 
  • इस योजना के तहत कक्षा 2 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। 
  • इन बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा। इनका पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। 
  • सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा अनुसार घोषित शीटों को वेबसाइट पर दर्शाया जायेगा। 
 

Haryana Cheerag Yojana Eligibility 

  • छात्र हरियाणा का निवासी होना चाहिए। 
  • छात्र ने पहले सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की हो। 
  • दाखिला उसी खंड में दिया जायेगा जिस खंड से विद्यार्थी सम्बन्ध रखता होगा। 
  • छात्रों को पिछले स्कूल की SLC लाना अनिवार्य होगा। 

Cheerag Scheme Selection Process

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को योजना से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया। है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08/07/2022 है। 
  • यदि शीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते है तो चिराग योजना 2022 के तहत एडमिशन ड्रा के माध्यम से किया जायेगा । ड्रा निकालने की तिथि 11 जुलाई 2022 है। 
  • सीटे खाली रहने पर दूसरी सूची जारी की जाएगी। 
  • दूसरे चरण में एडमिशन 22 से 27 जुलाई 2022 तक किया जायेगा। 



Important Links For Haryana Cheerag Scheme 2022

Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest jobs | Exam Result | Sarkari Result | Admit Cards| Sarkari Exam | Sarkari Scheme 

 



 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top