VACANCY CONNECT

Ayushman Bharat Card New List Check

Table of Contents

आयुष्मान भारत योजना

योजना का नाम चिरायु योजना
लाभार्थी राज्य हरियाणा
मुख्य योजना प्रधान मंत्रीजन आयुष्योजना 
शुभारम्भ नवंबर 2022 
अंतिम तिथि ….
किसने चलायी CM मनोहरलाल खट्टर 
  
जैसा की आप सभी  जानते है की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बन रहे गोल्डन कार्ड पर  आप  5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते है। ये गोल्डन कार्ड पुरे भारत में बनाये जा रहे है।  इस योजना में आगे विस्तार करते हुए हरियाणा सरकार ने चिरायु योजना शुरू की है।  इसके अंतर्गत हरियाणा में रहने वाले जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार से कम है।  वो सभी आयुष्मान भारत में बनने वाले गोल्डन कार्ड बनवाने के पात्र होंगे। 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

फॅमिली आई डी के आधार पर बनेंगे गोल्डन कार्ड

हरियाणा सरकार ने पहले फॅमिली आई डी को अनिवार्य किया ताकि हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का डाटा जुटाया जा सके। तथा उसके बाद इन परिवारों की लोकल कमेटियों  के द्वारा इनकम वेरीफाई करवाई। ताकि इनकम के आधार पर कल्याणकारी योजनाए प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके।  अब जिन परिवारों की इनकम 1 लाख 80 हज़ार से कम वेरीफाई हो चुकी है।  उन परिवारों को हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा दे रही है। अगर आपको नहीं पता की आपकी इनकम वेरीफाई है या नहीं तो आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़े।  Click Here 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी CSC Centre या सरकारी अस्पताल पर जाना होगा तथा वहां पर आपको अपना नाम चेक करवाना होगा। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तथा आपकी इनकम वेरीफाई हो चुकी है तो हो सकता है आपका नाम कुछ समय बाद लिस्ट में मिल जाये इसके लिए आप कुछ समय बाद दोबारा पोर्टल को चेक करवा सकते है।  

CSC संचालक निम्न विधि से लॉगिन कर सकते है। 

  1. सबसे पहले आरोग्य सेतु वेबसाइट पर जाये जिसका लिंक  नीचे दिया गया है। 
  2. उसके बाद रजिस्टर / sign in बटन पर  क्लिक करें। 
  3. उसके बाद CSC Connect बटन पर क्लिक करें। 
  4. CSC से लॉगिन  करने के बाद Beneficiary Search By HHID / Aadhar पर क्लिक करें।  जो की आपको PMJAY CONSOLIDATED – DATA में मिलेगा
  5. उसके बाद अपना राज्य हरियाणा सेलेक्ट करेंगे तो Family ID का ऑप्शन मिल जायेगा। 
  6. फॅमिली आई डी सेलेक्ट करके अपनी आई डी डालें तथा Get Details पर क्लिक करें।  
  7. यदि आपका डाटा उपलब्ध होगा तो आपके परिवार की डिटेल्स नीचे दिख जाएगी। 
  8. अपनी डिटेल्स को  वेरीफाई करें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें। 
  9. उसके बाद eKYC करें। 
  10. उसके बाद अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर दें। तथा अप्रूवल होने तक इंतज़ार करें। 
  11. थोड़े समय बाद फिर से Beneficiary Search करें तथा फॅमिली आई डी डाल दें। आप देखेंगे की आपका कार्ड ऑथेंटिकेट हो चूका होगा। अब आप किसको डाउनलोड कर सकते है। 

 

 

आयुष्मान कार्ड की मुख्य विशेषताएं

  • पांच लाख तक का मुफ्त इलाज प्रति वर्ष प्रति परिवार। 
  • देश के सूचीबद्ध सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज। 
  • परिवार के सदस्यों तथा उम्र पर कोई सीमा नहीं है। 
  • इसमें 1500 तरह की अलग अलग बीमारियों को कवर किया गया है। 
  • हरियाणा प्रदेश में 715 अस्पताल सूचीबद्ध है। जिनमे आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाया जा सकता है। 

Important Links

Apply OnlineClick Here
Haryana Ayushman Card New List Click Here
Buy BooksClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here
Helpline14555

FAQ

What is the use of Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड से आप 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते है। 

Ayushman Bharat Haryana New list kaise check kare?

Website https://setu.pmjay.gov.in/setu/ 
OR

Visit the Nearest CSC Centre OR Hospital.

Is Ayushman Card For lifetime?

Ayushman Bharat Card 5 लाख रूपये का हेल्थ कवर है जो एक साल के  लिए दिया जाता है। तथा यह हर साल renew होता है। 

Ayushman Card More Informaiton

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top