Family ID Parivar Pehchan Patra Haryana 2023

Family ID Parivar Pehchan Patra Haryana (परिवार पहचान पत्र)

हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का एक डाटा बेस तैयार किया है जिसमे परिवार के सभी मेंबर्स को शामिल किया गया है।  जिससे सरकार दवारा चलायी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सभी परिवारों तक पहुंचाया जा सके। इसमें एक परिवार के सभी मेंबर्स के आधार कार्ड को जोड़ कर एक सयुक्त 8 अंको की आई डी बना दी जाएगी जिसको फॅमिली आई डी माना जायेगा।  इसी आई डी के आधार पर हरियाणा सरकार की सभी सर्विसेज का लाभ लिया जा सकेगा। 
 

 

अब फॅमिली आई डी में भी QR Code होगा। 

हरियाणा सरकार ने पहले जो फॅमिली आई डी प्रदान की थी उसमे QR Code नहीं था लेकिन अब इसमें एक नया बदलाव कर दिया गया है अब सभी फॅमिली आई डी पर QR Code होगा।  अगर आपके पास पुरानी फॅमिली आई डी है तो आप इसे दोबारा से डाउनलोड कर ले जिसमे QR Code होगा। 

 

फॅमिली आई डी की किसको आवश्यकता है।

जो व्यक्ति हरियाणा का निवासी है या हरियाणा की किसी भी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करना चाहता है वो उसको फॅमिली आई डी बनवानी होगी।  फॅमिली आई डी दो तरीके से बन सकती है। 
Permanant Family : जो परिवार हरियाणा में रह रहा है।  उसको 8 अंको की Family ID बनवानी होगी।  
Temprary Family : ऐसा व्यक्ति जो हरियाणा से बाहर का है लेकिन हरियाणा राज्य की सर्विस को इस्तेमाल करना चाहता है तो उसको अपनी एक temprary family ID बनवानी होगी।  ऐसे परिवारों को 9 अंको की temprary family ID दी जाती है।  
family id
 

 Family ID परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाये। 

परिवार पहचान पत्र बनवाने की सुविधा हरि-याणा सरकार दवारा फ्री में दी गई है।  Family ID बनवाने के माध्यम निचे दिए गए है। 
  1. CSC VLE – कोई भी नागरिक कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करा कर अपनी  Family ID बनवा सकता है। 

  2. Saral Kendra – अन्तोदय सरल केंद्र पर जाकर जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करा कर अपनी  Family ID बनवा सकते है। 

  3. PPP Operator – इसके अलावा कुछ और लोगो को PPP Operator भी बनाया गया है उनसे सम्पर्क करके जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करा कर अपनी  Family ID बनवा सकते है।

Family ID Parivar Pehchan Patra को ठीक कैसे करे : – 

अगर आपकी Family ID में गलत डाटा अपडेट हो गया है तो आप उसके ठीक भी कर सकते है। Family ID  को ठीक करने के दो तरीके है। 
  1. Self Update Mode – आप अपनी Family ID को खुद भी अपडेट कर सकते है उसके लिए आपको Mera Pariwar पोर्टल पर जाना होगा।  उसके बाद Family ID डाल कर आप प्रोसीड करेंगे तो परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको वेरीफाई करने के बाद आपकी Family ID ओपन हो जायगी तथा उसके बाद आप उसमे जरुरी सुधार  कर पाएंगे।  

  2. Operator Mode – या फिर आप नजदीकी CSC / Saral Kendra / PPP Operator से अपने Family ID को अपडेट करवा सकते है। 

Family ID Parivar Pehchan Patra में सुधार कितनी बार किया जा सकता है। 

जो डाटा वेरीफाई हो चूका है वो डाटा एडिट नहीं हो सकता।  लेकिन जो डाटा वेरीफाई नहीं हुआ है उसको आप एडिट कर सकते है।  एक बार डाटा सही से सबमिट करने के बाद पोर्टल आपसे सिग्नेचर किया डॉक्यूमेंट अपलोड मांगेगा।  अगर आपने सिग्नेचर किया डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है तो उसके बाद आप केवल एक बार ही अपनी Family ID में करेक्शन कर पाएंगे। 
Family ID / Parivar Pehchan Patra से जुडी कुछ विशेष बातें
योजना का नाम  परिवार पहचान पत्र (PPP)
राज्य  हरियाणा 
किसने चलायी  CM मनोहर लाल खट्टर 
वर्ष  2019
आवेदन शुरू  जुलाई 2019 
अंतिम तिथि  नहीं है 
लाभार्थी  54 लाख परिवार (हरियाणा)
वेबसाइट  merapariwar.haryana.gov.in
Family ID (PPP) बनाने का मुख्य उद्देश्य :
सरकार दवारा चलायी गई योजनाओ को नागरिको तक सही समय पर पहुंचना तथा यह सुनिश्चित करना की योजना का लाभ उचित व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं।  
 

Parivar Pehchan Patra के लाभ

  • प्रत्येक  परिवार को परिवार पहचान कार्ड में एक यूनिक नंबर दिया जायेगा । जो  हर परिवार को अलग अलग चिन्हित करेगा ।
  • इस परिवार पहचान पत्र के ज़रिये स्कूल, कॉलेजो में एडमिशन तथा सरकारी व गैर सरकारी नौकरियाँ लेने में सहायता मिलेगी 
  • Family ID / Parivar Pehchan Patra के बनने से भष्टाचार में कमी आएगी ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा नागरिक तक पहुंचाया जा सकेगा। 
  • वे परिवार जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या SECC डेटा सूची में पंजीकृत हैं, वे भी परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है |
  • Family ID / Parivar Pehchan Patra के द्वारा परिवार के क्षेत्र में की जानकारी मिलेगी।  सरकार शहर एवं गाँव हर क्षेत्र के लिए के लिए अलग कोड बनाएगी। 

Family ID  Parivar Pehchan Patra बनवाने के दस्तावेज़ 

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड होना चाहिए (इसमें केवल आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है )
लेकिन आधार कार्ड के अलावा भी कई अन्य दस्तावेज है जो आपको अपने Family ID / Parivar Pehchan Patra अपडेट करवा लेने चाहिए।  ताकि आगे आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

Income Verification in Family ID

हरियाणा प्रदेश में पहले इनकम वेरिफिकेशन के लिए इनकम सर्टिफिकेट बनाया जाता था।  परन्तु अब इनकम सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होगी।  क्योकि इनकम सर्टिफिकेट की जगह पर फॅमिली आई डी का उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने इनकम वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया है।  इसके लिए 5 अधिकारियो की टीम बनायीं गई है।  जब ये सभी किसी परिवार की इनकम को वेरीफाई कर देंगे तो उस परिवार की इनकम वेरीफाई मानी जाएगी। जिन परिवारों की इनकम 1,80,000 से कम है उनकी इनकम वेरिफिकेशन प्रथम चरण में पूरी की जा चुकी है। तथा आगे भी ये चरण जारी है। 

Check Income Verification Status / आपकी इनकम वेरिफिकेशन का स्टेटस कैसे चेक करे। 

  • इनकम वेरफिकेशन  का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आप सरल पोर्टल में लोग इन कर ले। (अगर आपके पास सरल आई डी नहीं है तो पहले रजिस्टर कर ले) ।
  • उसके बाद View All Available Service पर क्लिक करे ।
  • फिर उसके बाद सर्च बॉक्स में income certificate सर्च करे ।
  • उसके बाद इनकम सर्टिफिकेट के सर्विस आपको निचे लिस्ट में दिख जाएगी उसको सेलेक्ट कर ले ।
  • उसके बाद I Have Family ID का ऑप्शन सेलेक्ट करे तथा अपनी फॅमिली आई डी नंबर डाल fatch family id data पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करे । तथा परिवार के किसी मेंबर का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करे ।
  • अब यदि आपकी फॅमिली आई डी में इनकम verified होगी तो आपको इनकम verified शो कर देगा तथा इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई हो जायेगा। 
  • अन्यथा आपका आपका इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई नहीं होगा तथा आपको मैसेज देगा की आपकी इनकम वेरीफाई नहीं है ।

Family ID Parivar Pehchan Patra मुख्य तथ्य

  • Family ID / Parivar Pehchan Patra  पत्र में 8 अंक में यूनिक आईडी नंबर होगा।
  • हरियाणा की सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए Family ID / Parivar Pehchan Patra होना अनिवार्य होगा ।
  • Family ID / Parivar Pehchan Patra हरियाणा के प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाएगा।
  • फॅमिली आई डी में एक व्यक्ति की परिवार को हेड बनाना होगा। 
  • परिवार पहचान पत्र पर परिवार से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी होगी।
  • Family ID / Parivar Pehchan Patra पोर्टल पर लोग इन करके कोई परिवार अपनी डिटेल देख सकेगा। 
  • परिवार पहचान पत्र पर फैमिली डिटेल अपडेट के लिए केवल सिमित अवसर मिलेंगे। 
  • सरकार को किसी भी योजना के लाभार्थियों की पहचानने में सुविधा मिलेगी। 
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र से आने वाले समय में सभी काम आटोमेटिक होने लगेंगे जैसे उदाहरण के लिए जिसकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी। उसकी वृद्धावस्था पेंशन अपने आप ही बन जाएगी।  दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। 
  • किसी की जन्म या मृत्यु होने पर उन्हें सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह जानकारी खुद अपडेट हो जाएगी ।
  • इस योजना में सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाभार्थियों की पात्रता चेक की जा सकती है।
  • इसी के साथ सरकार ने आस पोर्टल (आटोमेटिक अपील सिस्टम) को भी जोड़ा है जिससे अगर निर्धारित समय में किसी नागरिक का कार्य पूरा नहीं होता है तो उसकी अपील आने आप ही उच्च अधिकारी तक पहुंच जाएगी। 
  • अब हरियाणा में सभी तरह की योजनाओ का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अति आवश्यक होगा।  
  • जिन परिवारों की सालाना इनकम 1,80,000 से कम है, उनको BPL कार्ड प्रदान किये जायेंगे। 
  • परिवार की इनकम (डाटा PPP से लिया जायेगा) के आधार पर DC रेट की भर्तियां (HKRN) द्वारा की जाएँगी

Importatn Links for Family ID Parivar Pehchan Patra Haryana

How to Apply Click Here
HPPA Click Here
Publication Click Here
Update Family Details Click Here
Register Complain Click Here
Track BPL  Click Here
Mobile Log in / Self Click Here
Official Website Click Here
Saral Portal Click Here
Auto Apeal System (AAS) Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top