Voter ID Card All Information

Voter ID Card Full Tutorial 2022

voter card

वोटर कार्ड क्या है  :- भारतीय व्यस्क नागरिको के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान दस्तावेज वोटर कार्ड कहलाता है।  वोटर कार्ड बनवाने के लिए आयु 18 वर्ष है।  मुख्य रूप से इसका उपयोग मतदान करते टाइम पहचान  के लिए किया जाता है।  अगर आप वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा वोटर कार्ड बनने के बाद वह आपको आपके घर पर ही डिलीवर कर दिया जायेगा। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है।  

Documents for Voter ID Card Apply Online: –

1. एड्रेस प्रूफ 

पासपोर्ट। 
ड्राइविंग लाइसेंस। 
बैंक पासबुक। 
राशन कार्ड। 
रेंट एग्रीमेंट। 
पानी का बिल। 
बिजली का बिल। 
गैस बिल। 
पोस्ट मेल डिलीवर थ्रू इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट ।

2. परिवार या पडोसी का वोटर कार्ड (गैरजरूरी )

3. आयु का सबूत 

 जनम प्रमाण पत्र।
मार्कशीट 5वी 8वी 10वी। 
पासपोर्ट। 
ड्राइविंग लाइसेंस। 
पैन कार्ड।
आधार लेटर  issued by UIDAI .

 4 Age declaration form Click here (यह फॉर्म आपको वेबसाइट पर भी  मिल जायेगा।  यह फॉर्म उनके लिए लगाया जायेगा जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तथा वो नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है। )

5 . फोटो। 

यदि आपके पास पर्याप्त दस्तावेज है तो आप नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है , Voter Card आप खुद भी अप्लाई कर सकते है या आप CSC सेंटर पर जाकर भी अपना वोटर कार्ड अप्लाई करवा सकते है।   

  • वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आप खुद का रजिस्ट्रेशन कर ले तरह अपना एक यूजर आई डी व एक पासवर्ड सेट कर ले।  उसके बाद अपने अकाउंट में लोग इन करके नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर  सकते है जिसके लिए सहायक वीडियो निचे दिया गया है। 

वेबसाइट https://www.nvsp.in/

New Voter id Card Apply Online Video Turorial – Click Here

वोटर कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको एक रेफेरेंस नंबर मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते है।  या फिर आप अपने अकाउंट में लोग इन करके भी अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है। 

Voter ID Card Reprint :

     यदि किसी कारण वश आपका वोटर कार्ड गुम हो गया हो तो आप अपने वोटर कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकते है , इसके लिए आपको वोटर कार्ड पोर्टल पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।  अगर पहले से रजिस्टर है तो लोग इन करके Reprint सर्विस का इस्तेमाल करना होगा, वोटर कार्ड रीप्रिंट की एप्लीकेशन ऑनलाइन भरने के बाद  वोटर कार्ड डाक दवारा आपके पास आएगा तब आपको रीप्रिंट के मात्र 30 रूपये अदा करने होंगे।  वोटर कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए वीडियो निचे दिया गया है।    
वोटर कार्ड रीप्रिंट करने का वीडियो देखेयहाँ क्लिक करे 

Voter ID Card Search by Name :

दोस्तों अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है तथा आपके पास अपना वोटर कार्ड नंबर भी नहीं है तो आप अपना वोटर कार्ड केवल नाम से सर्च कर सकते है।  सबसे पहले पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर ले, अगर रजिस्टर्ड है तो लोग इन कर ले।  उसके बाद आप सर्च वोटर  कार्ड के ऑप्शन से आप अपना वोटर कार्ड अपने नाम से सर्च कर सकते है।  नाम से सर्च करने के बाद आपको आपका वोटर कार्ड नंबर मिल जायेगा।  तथा इस वोटर कार्ड नंबर से आप अपना वोटर कार्ड रीप्रिंट भी करवा सकते है जिसके बारे में पहले ही ऊपर बताया जा चूका है। इसके लिए सहायक वीडियो निचे  दिया गया है।  इससे आपको आप epic number मिल जायेगा तथा आपका वोटर ID नंबर मिल जायेगा।   

Voter ID Card Correction :

जब हम अपना वोट कार्ड बनवाते है तो हमारे वोटर कार्ड में कुछ न कुछ गलती रह जाती है।  तो अब आप खुद ही अपने वोटर कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन कर सकते है।  इसके लिए पहले आप खुद को वोटर पोर्टल पर रजिस्टर करे तथा फिर करेक्शन का फॉर्म भरे।  इसमें आप अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो, लिंग आदि एक वैलिड प्रूफ देकर कर करेक्ट कर सकते है।  इसके लिए आप सहायक वीडियो देख सकते है।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Download Voter ID Card Download :

दोस्त अगर आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए नेशनल वोटर पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।  जिसमे आपको अपने वोटर कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल मिल जाएगी।  इस फाइल को डाउनलोड करके आप PVC कार्ड पर प्रिंट करवा सकते है।  अभी वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा केवल एक अवधि के अंदर बने कार्ड पर है उपलब्ध है इसकी जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।  सहायक वीडियो निचे दिया गया है।  

यदि आपने ऊपर दी गई किसी भी सर्विस का इस्तेमाल किया है तब आपको पोर्टल की तरफ से एक रेफेरेंस नंबर दिया जायेगा।  उस रेफेरेंस नंबर को संभाल कर नोट कर ले तथा भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते है अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए रेफेरेंस नंबर को निचे दिए गये लिंक से चैक कर सकते है  

Voter Helping Mobile Application :

दोस्तों वोटर कार्ड से सम्बंधित कोई भी काम आप या तो वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं या फिर आप App के माध्यम से भी बहुत आसानी से कर सकते है। Voter Helping नाम की App से आप नया वोटर कार्ड बनाना, करेक्शन करना, डिलीट करना, वोटर कार्ड को रेप्लस करना या एड्रेस शिफ्ट करना ये सभी काम कर सकते है मोबाइल एप्लीकेशन का लिंक नीचे  दिया गया है। 

Important Liks for Voter ID Card 

Link Voter Card with AadharClick Here
Mobile ApplicationVoter Helping
Voter Portal Registration / Log in Click Here
Download e-Epic Registration / LoginClick Here
Track Status of ApplicationClick Here
Find Your BoothClick Here
Download Electrol PDF All StatesClick Here
Search Electrol By Name / Epic NumberClick Here
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “Voter ID Card All Information”

  1. Pingback: Family ID Parivar Pehchan Patra Haryana 2022

  2. Pingback: Cyber Cafe kaise start kare | बिजनेस की पूरी डिटेल्स हिंदी में पढ़े -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top