e-Shram Card 2024

About e-Shram Card

e-Shram Card क्या है?

असंगठित क्षेत्र मैं काम करने वाले लोगो का सरकार एक डेटाबेस तैयार कर रही है। मतलब देश के किसी भी कोने में रहने वाले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को एक कार्ड बना कर दे दिया जायेगा  जिससे उसकी पहचान हो सकेगी।  जैसे आधार कार्ड है वैसे ही इ श्रम कार्ड बनाया जायेगा।  लेकिन इ श्रम कार्ड से केवल असंगठिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को रखा जायेगा। असंगठिक क्षेत्र NCO Code की लिस्ट निचे दी गई है

देश के अंदर 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र काम करने वाले वर्कर है, उनका एक डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे बेनिफिट्स इन वर्कर्स को सीधा इनके अकाउंट में दिया जा सकेगा। असंगठित क्षेत्र में आने वाले कामो की लिस्ट निचे दी गई है।e-Shram Card क्या है ?

असंगठित क्षेत्र (NCO Code)की लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करे 

जैसे आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड होता है वैसे ही इ श्रम कार्ड भी बनाये जायेगा।  इस कार्ड के अंदर 12 अंको का एक Unique Identification Number होगा जिससे सभी असंगठित क्षेत्र के काम गारो की पहचाने होगी। इस कार्ड में फ्रंट पेज पर कामगार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, तथा फोटो अंकित होगा, तथा बैक साइड में कामगार का पता होगा तथा 12 अंको का एक UAN होगा।

इ श्रम पोर्टल :-

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

Portal Name

e-Shram Portal

Card NameUnique Identification Number (UAN)
Scheme Launch ByPM Narender Modi
Start Date26/08/2021
Last Date15/01/2022 (Extended)
Official Websiteeshram.gov.in

कार्ड बनवाने की योग्यता (Eligibility for e-shram Card in hindi ):-

  • भारत का नागरिक हो ।  
  • उम्र 16 – 59 वर्ष हो (03/10/1961 – 02/10/2005) .
  • असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हो ।  
  • EPFO का मेंबर ना हो। 
  • आयकर दाता ना हो। 

Documents for e sharam Card-

Benefits of e-Shram Card

Public BenefitsGovernment Benefits
PMSBY का एक साल का प्रीमियम माफ़ किया जायेगा (12 रूपये)
एक ही कार्ड पुरे भारत में वैलिड होगा। 
सरकारी सहायता सीधी अकाउंट में मिलेगी। 
3000 रूपये प्रति माह पेंशन ले सकेंगे (PMSYMY)
 
सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागु करने में आसानी होगी। 
माइग्रेट लेबर को ट्रैक कर पाएंगे। 
आने वाली योजनाओ को आसानी से लागु कर पाएंगे।
इस डेटाबेस के आधार पर सरकार नई पॉलिसीस बना पायेगी। 

Assumed Upcoming Benefits 

  • असंगठित मजदूरों को आर्थिक सहायता मिल सकती है। 
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वालो के बच्चो को छात्रवृति मिल सकती है। 
  • कम ब्याज या बिना ब्याज के लोन मिल सकता है।  
  • बेघरों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर मिल सकता है।  
  • अकुशल कामगारों को फ्री में कौशल सिखाने की व्यवस्था तथा काम से जोड़ने के लिए कदम उठाये जा सकते है।  

e-Shram Card Registration 2021

E-Shram कार्ड को अप्लाई करने के दो तरीके है।  
1 e-Shram पोर्टल पर जाकर आप खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 
2. CSC सेंटर पर जाकर आप अपना इ श्रम कार्ड बनवा सकते है।  

इ श्रम कार्ड बनाने में फॉलो किये जाने वाले स्टेप्स निचे दिए गए है। 

1  सबसे पहले आपको e Shram Portal पर जाना होगा (eshram.gov.in).
2. उसके बाद आपने register on e-Shram पर क्लिक करना होगा। 
3.  उसके बाद आपके सामने तो ऑप्शन आएंगे रजिस्ट्रेशन using CSC Digital Seva. तथा दूसरा self Registration.
4. जिस भी तरीके से आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहे सेलेक्ट करे प्रोसेस दोनों का ही बिलकुल एक जैसे है। 
5. उसके बाद आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दाल कर captcha code डाल कर सेंड OTP करे तथा वेरीफाई करने के बाद  आधार नंबर डाले।  
6. अब आपके पास आधार वेरीफाई करने के लिए तीन ऑप्शंस आएंगे। फिंगर प्रिंट, eyerish, OTP इनमें से OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करके आप आपने आधार वेरीफाई कर सकते है।  
7. फिर आपके सामने  E-KYC as per aadhar आएंगे उसे वेरीफाई करे नेक्सट करे। 
उसके बाद आप अपनी / या जिसका कार्ड बना रहे है उसकी personal information, address, education qualification, occupations, bank details भरे। 
तथा Preview देखे  अगर सभी डिटेल्स सही है तो Self Declaration पर टिक करके सबमिट करे। 
उसके बाद आपका E Shram कार्ड UAN बन कर आपके सामने आ जायेगा।  आप इसे डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट भी निकल सकते है।  
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस देखने के लिए निचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करे।  

E Shram Card Registration 2021 

ई-श्रम पोर्टल की कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • यहाँ पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए बनाया गया है.
  • इस पोर्टल पर देश के हर असंगठित मजदूर का रिकॉर्ड रखा जाएगा.
  • इस कार्ड से असंगठित मजदूरों को प्रधानमंत्री की कई अन्य योजनाओ से जोड़ा जायेगा।
  • आपात स्तिथि में मजदूरों को योजनाओ सीधा लाभ पहुंचाया जा सकेगा। 
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से दुर्घटना बीमा मिलेगा ।
  • ई-श्रम कार्ड पूरे देश में होगा मान्य.
  • दूसरे राज्यों में काम मिलने में भी होगी आसानी.
  • देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को पहचान मिलेगी.
  • असंगति कामगारों को PMSYMY के तहत 3000 प्रति महीना पेंशन मिलेगी। 

e-Shram Card Pension of Rs.3000/ Month

अगर आप 3000 रूपये महीना पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको PMSYM स्कीम में अप्लाई करना होगा। ये स्कीम भी असंगठित कामगारों के लिए है जिसमे आवेदक की आयु  60 वर्ष होने परउसे 3000 रूपये मासिक पेंशन देने का वादा करती है। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदक:

असंगठिक क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए।
आयु 18 – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उसके आय 15000 प्रति महीना से कम होनी चाहिए।
आवेदक आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
EPFO / NPS / ESIC में रजिस्टर नहीं होना चाहिए।
अगर आवेदक ऊपर दी गई सभी शर्ते पूरी करता है तो वो अपने आधार कार्ड तथा सेविंग बैंक अकाउंट से अपने PMSYM योजना में अप्लाई कर सकता है।  अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखा जा सकता है।

सावधानियाँ :

  • एक मोबाइल नंबर से ज्यादा से ज्यादा 3 ही रजिस्ट्रेशन करे अन्यथा आपकी CSC आई डी ब्लॉक हो सकती है।
  • जैसे की कोई योजना शुरू होती है उसके साथ ही फ्रॉड करने के नए नए तरीके भी शुरू हो जाते है।  तो दोस्तों आपने इससे भी सावधान रहना है अगर आपके पास इससे सम्बंधित किसी भी तरह की लाभ देने के लिए फ़ोन आता है तो आपने कोई OTP उनसे कभी शेयर नहीं करना है। 
  • कार्ड केवल अपनी जानकारी में ही बनवाना है।  

Important Links for e-Shram Card

e-Shram Card Self RegistrationClick Here
CSC Log inClick Here
Card StatusClick Here
Update ProfileClick Here

CSC Locator

Click Here
Official WebsiteClick Here
Ministry of Labour & Employment
Government of India
Shram Shakti Bhawan
Rafi Marg, New Delhi-110001
Helpline Number 14434

2 thoughts on “e-Shram Card 2024”

  1. Pingback: Cyber Cafe kaise start kare | बिजनेस की पूरी डिटेल्स हिंदी में पढ़े -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top