Exploring Love and Conflict : The Beautiful Complexities of Relationships

Exploring Love and Conflict: The Beautiful Complexities of Relationships

जीवन के बारे में खट्टे मीठे अनुभव 

मेरे जीवन में कुछ अजीब सी घटनाये घट रही थी।  मैंने सोचा क्यों ना इन अनुभवों को लोगो के साथ शेयर किया जाये।  क्या पता कोई ज्ञानी व्यक्ति तक मेरी बात पहुंच जाये और कुछ समाधान निकल आये। पत्नी जीवन संगिनी होती है।  मेरी भी एक पत्नी है परिवार है। पिछले कई सालो से मै अपनी पत्नी का एक अजीब सा पैटर्न नोट कर रहा हु।  और अब उसका व्यवहार बहुत स्पष्ट हो गया है।  बात ये है की हर पत्नी अपने पति से प्रेम की कामना जरूर रखती है।  मेरी पत्नी भी रखती है।

Exploring Love and Conflict

दरअसल वो एक अध्यापिका है।  वो जब कई दिनों तक काम काज में व्यस्त होने के कारण मेरे से ठीक से मिल नहीं पाती या बात नहीं कर पाती तो उसने किसी भी छोटी सी बात को लेकर बहुत बुरी तरह से झगड़ना शुरू कर देती है।  तथा पूरा दिन यू ही मायुशि में निकल देती है फिर अगले दिन जब सब सोये होते है तो मेरे पास आकर माफ़ी मांग कर कहेगी की अभी के अभी मझे प्यार करो।  अब जब बहुत मूड ख़राब होता है तथा उसके तुरंत बाद प्यार करना मेरे लिए तो बहुत ही कठिन परीक्षा है।  मैंने पिछले 10 सालो में ये परीक्षा हर महीने में 2 – 3 बार पास करी तथा कुछ ना कुछ करके परिस्थति को संभाले रखा है। लेकिन अब ये पैटर्न बिलकुल स्पष्ट हो गया है कि मेरी पत्नी को चाहिए कि मै एक ऐसा व्यक्ति बनु की मै गुस्से में भी प्यार कर सकू जो की मेरे लिए बहुत है कठिन साबित हो रहा है।

अब अगर मै ऐसा नहीं कर पा रहा हूँ तो मै एक अच्छा पति नहीं हूँ। अब आप लोगो में से कोई महाज्ञानी इस विषय पर प्रकाश डालना चाहे तो कृपा बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top