Online Cyber Cafe

Cyber Cafe kaise start kare | बिजनेस की पूरी डिटेल्स हिंदी में पढ़े

Cyber Cafe kaise start kare:-

समय की मांग के साथ बहुत सारी चीजे बदल जाती है तो साइबर कैफ़े ने भी अपना रूप काफी बदल लिए है।  पहले लोग इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए साइबर कैफ़े का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब जैसे ही टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ। तो इंटरनेट की पहुंच आम आदमी हाथ में मोबाइल के माध्यम से आ गई तो इस समय साइबर कैफ़े में जाकर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या तेजी से घटी है। लेकिन साइबर कैफ़े पर होने वाले कामो में इजाफा हुआ है क्योकि पहले जो काम ऑफलाइन होते थे वो अब सारे ऑनलाइन होने लगे है। जिस कारण साइबर कैफ़े की मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। आज के इस लेख में आपको इंटरनेट साइबर कैफ़े के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। अगर आप भी अपना साइबर कैफ़े खोलना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े। 

साइबर कैफ़े क्या होता है ? / साइबर कैफ़े मीनिंग इन हिंदी :-

साइबर कैफ़े या इंटरनेट कैफ़े एक ऐसा स्थान हो सकता है जहा से आप इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है।  यहाँ पर आपको हाई स्पीड इंटरनेट सर्फिंग के लिए मिल सकता है।  बहुत सारे साइबर कैफ़े ओनर साइबर कैफ़े में इंटरनेट के अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करते है।  जैसे कलर तथा ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आउट निकलना, लाइब्रेरी, गेमिंग, सर्फिंग वैसे तो साइबर कैफ़े में होने वाले कामो की लिस्ट बहुत लम्बी हो सकती है। लेकिन लेकिन आपको ये सलाह दी जाती है की आप अपने बेस्ट काम चुनने है जो आप बहुत ही बेहतर तरीके से जनता को दे सकते हो।

Cyber Cafe work list / साइबर कैफे में क्या – क्या काम होता है ?

साइबर कैफ़े में मुख्यतः दो तरीके के कार्यो को किया जा सकता है। आपको साइबर कैफ़े में किये जाने वाले कामो की लिस्ट निचे दी गई है।  आप मार्किट की जरुरत के हिसाब से इन कामो को अपना सकते है या इनमे थोड़ा बदलाव करके इनको अपना सकते है।

साइबर कैफ़े की वर्क लिस्ट को समझने से पहले टाइप्स ऑफ़ सर्विसेज को समझना जरुरी है तो पहले देख लेते है की सर्विसेज किस किस तरह की होती है।

B 2 B Services – Business to Business Services
B 2 C Services – Business to Customer Services
B 2 B 2 C Services – Business to Business to Customer Services
C 2 C Services – Customer to Customer Services

Cyber Cafe work List :-




  1. ऑफलाइन / जिन कामो में इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है ।

    1. Photostate.
    2. Lemination.
    3. Hindi / English Typing
    4. Resume Making.
    5. Photo Making.
    6. Sale Some Goods.
    7. Stationary
    8. Printing. etc.
  2. Cyber Cafe Online Service List / ऑनलाइन जिन कामो में इंटरनेट की जरुरत होती है। 

ID & DocumentsOther ServicesGovt Schemes
Pan CardEducationScholarships
Voter CardHealthPension
Aadhar CardInsurancePM Kisan
Ration CardBanking & FinancePMSYMY
Health CardWater Connection Filee – Shram Card
Family IDElectricity Connection FileState Govt Schemes
Driving LicenseMoney TransferLabour Cards
PassportLoan FormsPMJDY
DomicileFSSSAI LicensePMJJBY
Caste CertificateMSME RegistrationPMSBY
Income CertificateUdyog AadharAPY
Birth / Death CertificateOnline Job FormsMudra Yojna
Life CertificatePF WithdrawalPM Awas Yojna
Ayushman CardEmployment ExchangeStand Up India Scheme
PVC Card PrintingPolice VerificationPMVVY
Vaccination CardTicket BookingGovt Schemes

तो दोस्तों साइबर कैफ़े में होने वाले कामो की लिस्ट ऊपर दी गई है आप इनमे से कोई भी काम कर सकते है।  तथा आवश्यकता के अनुसार उसमे बदलाव करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

दोस्तों साइबर कैफ़े से बहुत सारी सर्विसेज आप अपने कस्टमर्स को दे सकते है।  लेकिन जिस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप ये सर्विसेज देने वाले है। उन पोर्टल पर आपको अलग – अलग तरह के यूजर अकाउंट मिलते है। कुछ ओपन सोर्स पोर्टल होते है।  जिसको कोई भी इस्तेमाल करके अपना कार्य कर सकता है।  कुछ पोर्टल पर काम करने के लिए आपको पहले एजेंट ID लेनी पड़ती है।  जैसे रेलवे में टिकट बुकिंग के लिए आपको IRCTC की एजेंट ID लेनी पड़ती है। तो आप अपनी मार्किट की जरुरत के हिसाब से किसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर ID, या एजेंट ID ले कर अपना काम अच्छा चला सकते है।

cyber cafe kaise start kare

Cyber Cafe Requirements / साइबर कैफ़े खोलने के लिए क्या क्या चाहिए :

  1. Cyber Cafe Shop: साइबर कैफ़े खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान चाहिए जहा पर आप अपना साइबर कैफ़े सेटअप करेंगे, दुकान आपको किसी स्कूल,कॉलेज, मॉल स्टेशन, बैंक, मार्किट या किसी सरकारी दफ्तर के नजदीक किराये या खुद की लेनी चाहिए।
  2. Cyber Cafe Employee: शुरू में यदि आप खुद काम करने में सक्षम है तो खुद कर ले काम बढ़ने पर आप किसी employee को रख सकते है।
  3. Internet Connection / Broad Band Connection: साइबर कैफ़े चलाने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेशन की जरुरत होगी ताकि आप अपना काम आसानी से कर पाए।
  4. Cyber Cafe License: साइबर कैफ़े बिज़नेस खोलने के लिए आपको पहले अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए ताकि आपको आने वाले समय में दिक्क्त ना आये।  इसके लिए आप अपने नजदीकी तहसील में जाकर अपना लाइसेंस बनवा सकते है।  कुछ राज्यों में साइबर कैफ़े का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी होता है।  जैसे हरियाणा राज्य के लिए साइबर कैफ़े का रजिस्ट्रेशन Haryana Police की वेबसाइट Har Samay पर होता है।
  5. CCTV: सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए CCTV कमरे लगवाए जा सकते है। कुछ राज्यों में साइबर कैफ़े के लिए cctv अनिवार्य भी है। बाकी आपकी मर्जी है आप लगवाए या नहीं।
  6. Invertor / पावर बैकअप : बिजली जाने पर आपका सारा काम रुक सकता है इसके लिए आपको एक भरोसेमंद पावर बैकअप की आवश्यकता पड़ेगी।
  7. Marketing / Branding of Cyber Cafe: एक बार साइबर कैफ़े खोल लेने के बाद लोगो को उसके बारे में बताने किए लिए आपको थोड़ा मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग करवानी होगी जिससे लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता लग सके।
  8. Log Registers : आने जाने वालो का तथा लेन – देन का पूरा हिसाब रखे।
  9. Anti Virus Software : अपडेटेड एंटी वायरस सॉफ्टवेयर रखे।

Cyber Cafe Equipment List :

  • High Performance Laptop / Computer.
  • Printer.
  • Scanner.
  • Mick If need.
  • Leminator.
  • Speaker.
  • Keyboard / Mouse.
  • USB / CD / DVD.
  • Cables.
  • Furniture.
  • Card Reader.
  • Fan.
  • AC.
  • Fax Machine etc.

How to start cyber cafe business / साइबर कैफ़े कैसे चलाये

साइबर कैफ़े बिज़नेस को चलाने के लिए 4 महत्वपूर्ण टिप्स : (4p)

1. Product: यहाँ पर साइबर कैफ़े में दी जाने वाली सर्विसेज आपका प्रोडक्ट है।
2. Price: अपने सर्विस का चार्ज ना तो बहुत ज्यादा लेना है और ना ही बहुत काम हमेशा बीच का रास्ता अपनाओ।
3. Place: ये ध्यान रखो की आप किस जगह पर क्या सर्विस बेच रहे हो।  वो वह बिक भी सकती है या नहीं।
4. Promition: अपने काम का Promotion करते रहो सोशल मीडिया पर लोगो से जुड़े रहो तथा अपने काम के बारे में नयी – नयी इनफार्मेशन शेयर करते रहो ।

School / College Students का  डिस्काउंट रेट्स में काम करे।
बड़े बिज़नेस वालो का काम अलग रेट्स में करे।
समय – समय पर डिस्काउंट देते रहे।

Cyber Cafe Course Online / साइबर कैफ़े खोलने के लिए कोर्स कहाँ से करें :

दोस्तों साइबर कफे खोलना तो आसान है लेकिन उसको चलाना उतना आसान नहीं है।  जिस आदमी को साइबर कैफ़े का काम आता है वो तो अपना साइबर कैफ़े किसी भी स्थिति में चला लेगा लेकिन अगर आपको काम के बारे में पूरा ज्ञान नहीं है और आपको इसका कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो साइबर कैफ़े को चलाना आसान नहीं होगा।  साइबर कैफ़े खोलने से पहले आपको बहुत सी बातो का ज्ञान होना आवश्यक है।  और किसी चीज का ज्ञान आपको 2 प्रकार से मिल सकता है।

1. पहला तरीका है खुद एक्सपीरियंस करके तथा
2. दूसरा तरीका है किसी एक्सपीरियंस होल्डर ट्रेनर से सीखे। Cyber Cafe Course Online करके। 



अगर आप खुद एक्सपीरियंस करके सीखेंगे तो इसमें बहुत ज्यादा टाइम खर्च हो जायेगा तो मै आपको सलाह दूंगा की आप किसी एक्सपीरियंस होल्डर ट्रेनर से इस काम की पूरी जानकारी ले तथा फिर इस काम को शुरु करें। अगर आप ऑफलाइन किसी ट्रेनर के पास जाकर सीखते है तो भी आपका समय और धन काफी खर्च हो जाता है। तो दोस्तों आप साइबर कैफ़े कोर्स को ऑनलाइन अपने घर से भी कर सकते है।

साइबर कैफ़े कोर्स ऑनलाइन के बारे में जाने Click Here

इस कोर्स में आपको वो सारी चीजे मिल शामिल की गई है जो एक साइबर कैफ़े खोलने के लिए आपको चाहिए। इस कोर्स के लेने के बाद आप पहले दिन से ही कामना शुरू कर सकते है। Cyber Cafe kaise start kare इस कोर्स में आपको बहुमूल्य जानकारी मिल जाएगी। 

Cyber Cafe Opening Cost / Cyber Cafe Investment / साइबर कैफ़े इन्वेस्टमेंट।

दोस्तों किसी भी बिज़नेस में कितने भी पैसे लगाए जा सकते है। अगर आपने इन्वेस्टमेंट अच्छी की है तो सीधी सी बात है की आप अच्छा कमा भी सकते है। लेकिन दोस्तों आपने कभी भी पूरा पैसा एक साथ नहीं लगाना है, पहले आप अपना बजट बनाये तथा उस बजट के हिसाब से अलग – अलग खर्चा बाटें। आपका जितना भी बजट हो कभी भी सारा पैसा एक साथ इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।  पहले थोड़ा पैसा लगाओ फिर जब आपके काम में आपके पॉव जमने लग जाये तो थोड़े दिन बाद और इन्वेस्ट कर ले तथा इस प्रकार आपने एक छोटे बिज़नेस को धीरे – धीरे बड़ा करना होता है।  इससे बिज़नेस फ़ैल होने का रिस्क कम हो जाता है।

यहाँ पर मै आपको एक बात समझाना चाहता हूँ कृपा ध्यान से पढ़े। साइबर कैफ़े एक सर्विस बेस्ड बिज़नेस है, जिसमे आप किसी अन्य व्यक्ति को अपनी सर्विस बेचते हो, यहाँ पर आपके पास प्रोडक्ट के रूप में सिर्फ अपनी सर्विसेज है, जो आप खुद किसी अन्य को बेचते हो, अपनी सर्विसेज किसी अन्य को बेचने से पहले हमें खुद को उस सर्विस का पूरा ज्ञान होना बहुत जरुरी है, तथा उसको कैसे बेचना है ये भी हमको सीखना चाहिए।  इसलिए हमको खुद पर थोड़ा इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए हमें साइबर कैफ़े कोर्स कर लेना चाहिए ताकि आप अपने काम में महारत हासिल कर पाए ।

Cyber Cafe rate list / साइबर कैफ़े प्राइस लिस्ट :

जब आप अपने साइबर कैफ़े पर काम करना शुरू करते है तो उसके बाद बारी आती है रेट लिस्ट की, कि आप अपनी सर्विसेज किस रेट में दे रहे है।  दोस्तों आपको अपनी सर्विसेज के रेट तय करने के लिए पहले मार्किट में उन सभी सर्विसेज के रेट पता करने होंगे।  आपको अपने आस – पास के साइबर कैफ़े को विजिट करना चाहिए तथा उनके रेट्स पता करने चाहिए कि वो क्या रेट चार्ज कर रहे है। मार्किट में चार्ज लिए जा रहे रेट का न्यूनतम तथा अधिकतम रेट का पता करे। फिर उनके बीच का रेट आप खुद के लिए तय करे।  ना तो आपने सबसे काम रेट लेना चाहिए और ना ही सबसे ज्यादा रेट आपको लेना चाहिए। इनके बीच का तय मीडियम रेट आपको अपने कस्टमर से लेना चाहिए।

cyber cafe kaise start kare

Some More Tips to Run your Cyber Cafe:

  • Give Value to the Customers.
  • Go Good To Great.
  • Try To solve the problems of your Customers.
  • The First Impression is the Last Impression.
  • Behave politely to your customers.
  • Look Attractive and Happy.

Conclusion / निष्कर्ष :

दोस्तों साइबर कैफ़े के बिज़नेस में आप 25 से 30 हज़ार रूपये प्रति माह आराम से कमा सकते है। बशर्ते आपको काम करने की नॉलेज होनी चाहिए। तथा आपके पास काम कस्टमर पहुंचना चाहिए। अगर आप बेरोजगार है तो आप साइबर कैफ़े का काम आपके लिए एक अच्छा रोजगार बन सकता है। लेकिन इस काम में आपको लगातार मेहनत करते रहना होगा। बिना मेहनत किये इस काम में सफलता संभव नहीं है। क्योकि समय के साथ – साथ बहुत सारी चीजे बदल जाती है। आवश्यकता अनुसार बदलाव करके आप इस काम को लम्बे समय तक चला कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आशा करता हूँ कि आपको आपके सभी सवालो के जवाब  मिले होंगे यदि फिर भी आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट में सवाल छोड़ सकते है।

1 thought on “Cyber Cafe kaise start kare | बिजनेस की पूरी डिटेल्स हिंदी में पढ़े”

  1. Your style is very unique compared to other people I have read stuff from.
    Thanks for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this
    blog.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *